छूटे हुए खसरों को एग्रीस्टैक पोर्टल में जोड़ना अनिवार्य
बलौदाबाजार /राज्य सरकार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी हेतु निर्देश जारी किया गया है कि सभी किसानों के सभी खसरे (भूमि विवरण) का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।किसान अपने समस्त खसरों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण कर लें ताकि धान विक्रय में उन्हें असुविधा न हो।
एग्रीस्टैक पोर्टल केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत सभी किसानों का डिजिटल भूमि एवं फसल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी एवं सुगम रूप से उपलब्ध कराना है।किसानों का पंजीयन एग्रीस्टैक पोर्टल में तो हो चुका है किंतु उनके सभी खसरे अभी तक पोर्टल में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं। ऐसे किसान अपने छूटे हुए खसरों को स्वयं या निकटस्थ सीएससी सेंटर के माध्यम से एग्रीस्टैक पोर्टल में जोड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है।

.jpg)











Leave A Comment