महिला आयोग की सदस्य ने सखी वन स्टॉप सेन्टर का किया निरीक्षण
बलौदाबाजार /छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का एक दिवसीय दौरे में सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया। महिला आयोग के सदस्य लक्ष्मी वर्मा ने सखी वन स्टॉप सेंटर के प्रकरण पंजीयों का निरीक्षण करने के साथ ही सखी में आश्रय हेतु आयी बालिका से भी चर्चा किया। बालिका अपने घर नहीं जाना चाहती है उसके लिए छात्रावास में प्रवेश दिलाने हेतु निर्देश दिए तथा समस्या होने पर सहयोग करने हेतु आवश्वासन दिये। उन्होने जिला संरक्षण अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी से भी चर्चा कर जिले के पंचायत स्तर के अंतिम छोर की महिलाओं तक सखी सेंटर तथा अन्य योजनाओं की जानकारी पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।





.jpg)







Leave A Comment