ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने सड़कों का नवीनीकरण कार्य स्वीकृत
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कें होंगी सुदृढ़
- 5 वर्ष की संधारण अवधि पूर्ण सड़कों एवं वृहद पुलों का नियमित रूप से संधारण कार्य जारी
मोहला । छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों के नवीनीकरण एवं निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कार्यपालन अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 5 वर्ष की संधारण अवधि पूर्ण हो चुकी सड़कों के नवीनीकरण हेतु कुल 4 सड़कों का 50.78 कि.मी. लंबाई में नवीनीकरण कार्य स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना अंतर्गत 2 सड़कों का 449 मीटर लंबाई में निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 87 मीटर लंबाई के 1 वृहद पुल के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
संबंधित कार्यों की निविदा प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है। साथ ही योजना अंतर्गत पूर्व में पूर्ण हो चुकी सड़कों एवं वृहद पुलों का 5 वर्ष की संधारण अवधि के अंतर्गत नियमित रूप से रखरखाव एवं संधारण कार्य कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।













Leave A Comment