ब्रेकिंग न्यूज़

 रन फॉर यूनिटी मैराथन में युवाओं ने लगाई एकता और देशभक्ति की दौड़

-सिरपुर के ग्राम मरौद से 5 किमी की दौड़ में उमड़ा उत्साह
-बच्चे से लेकर बुजुर्गों ने लगाई दौड़
-सांसद, विधायक ने दिखायी हरी झंडी
-महिला एवं पुरुष वर्ग के 10-10 विजेताओं को मिले पुरस्कार
 महासमुंद / लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती महोत्सव के अवसर पर ग्राम मरौद से सिरपुर तक “रन फॉर यूनिटी मैराथन” का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। मैराथन में जनप्रतिनिधि, महिला, बच्चे, युवा एवं बुजुर्गों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम ठाकुर, स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू सदस्य श्री विजयलक्ष्मी जांगड़े, सरपंच श्रीमती पुष्पा माली एवं महेंद्र सिक्का, आनंद साहू, राहुल चंद्राकर, मनमीत छाबड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री विनय लंगेह, एस डी एम अक्षा गुप्ता,जनपद सीईओ श्री मंडावी सहित अधिकारी, नागरिक, ग्रामीण और सैकड़ों की संख्या में धावक उपस्थित रहे। मैराथन में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्राम मरौद से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर सिरपुर में दौड़ का समापन हुआ। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों ने प्रतिभागियों को स्वच्छता, स्वदेशी, नशा मुक्ति एवं फिट इंडिया के संदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सन् 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एकता, देशभक्ति और स्वदेशी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना इस आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सांसद खेल महोत्सव के तहत 87 हजार से अधिक खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है। सरकार की प्राथमिकता युवाओं को देशभक्ति और एकता की भावना जागृत करना है। साथ ही फीट इंडिया और विभिन्न खेलों के आयोजन से स्वस्थ रखना है। इससे वे नशे से भी दूर होंगे। श्रीमती चौधरी ने कहा कि यह वर्ष बहुत मायने में ऐतिहासिक है। अभी हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं वहीं वंदे मातरम गीत को भी 150 वर्ष पूरे हो गए है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि आज की दौड़ एकता और विकास का प्रतीक है। सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही विकसित भारत का मार्ग है। उन्होंने बताया कि सिरपुर को  पर्यटन कॉरिडोर में शामिल करने का हमारा संकल्प है। उन्होंने बताया कि सिरपुर क्षेत्र के विकास के लिए सिरपुर बैराज का निर्माण का रास्ता खुल गया है। 615 करोड़ रुपए की लागत से बैराज बनने से क्षेत्र में डबल फसल की संभावना साकार होगी और किसान समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार  किसान, युवा, महिलाओं एवं हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
विधायक बसना श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” और “रन फॉर स्वदेशी” के आयोजन से युवाओं में आपसी एकता, भाईचारा और समरसता की भावना का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विश्व में नंबर एक बनाने के लिए स्वदेशी अपनाना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जीवन में उतारना आवश्यक है। विजेता खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई दी। दौड़ में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले छात्र प्रेम प्रकाश और कक्षा दूसरी में पढ़ने वाले छात्र गणेश ने भी पूरे 5 किलोमीटर दौड़ लगाई जिसका अतिथियों ने हौसला अफजाई की। इसी तरह 70 वर्षीय श्री साहू ने भी दौड़ लगाई।
मैराथन का समापन सिरपुर में हुआ। इस अवसर पर विजेता धावकों को पुरस्कार राशि प्रदान की गई। जिसमें विजेता महिला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली गुंजन मन्नाडे को 25 हजार रुपए प्रोत्साहन पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया गया। इसी तरह द्वितीय स्थान पर रहे रूपाली यादव को 20 हजार रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त विजेता जोशी को 15 हजार रुपए, चतुर्थ स्थान प्राप्त केसर ठाकुर को 10 हजार रुपए एवं पंचम स्थान पर रहे मनीषा पटेल को 7 हजार 500 रुपए की राशि प्रदान की गई। इसी तरह विजेता पुरुष वर्ग में आशुतोष कुमार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें 25 हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। साथ ही द्वितीय स्थान पर रहे लोमश कुमार को 20 हजार रुपए, दीपक साहू को तृतीय स्थान हासिल करने पर 15 हजार रुपए, चतुर्थ स्थान हासिल करने पर चेतन कुमार को 10 हजार रुपए एवं पंचम स्थान पर रहे अजय भास्कर को 7 हजार 500 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान किया गया। 
 
  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english