पिकअप वाहन से लगभग 200 बोरी अवैध धान जब्त
-धान खरीदी में पारदर्शिता हेतु अवैध धान आवक पर लगातार कार्यवाही जारी
बलरामपुर। शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीदी शुरू हो चुकी है। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा दूसरे प्रदेश से आ रहे 02 पिकअप वाहन में अवैध धान भरा हुआ था जिसका लगभग 4,5 किलोमीटर पीछा कर टीम के द्वारा पकड़ा गया। और जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि 3रू30 बजे अवैध धान से भरी दो पिकअप को जब्त किया गया। जिसमें लगभग 200 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था। दोनों वाहन के चालकों ने धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन जब्त कर संबंधित थाना में सुपुर्द किया गया है। ज्ञातव्य है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।











.jpg)

Leave A Comment