युवा रत्न सम्मान के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक
बिलासपुर /खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के युवाओं एवं संगठनों से युवा रत्न सम्मान (पुरस्कार) के लिए 30 नवम्बर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण, स्व. बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई से 30 नवम्बर तक प्राप्त कर जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट https//sportsyw.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि असाधारण एवं विशिष्ट सेवा कार्य के लिए ‘‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान’’ प्रदान किया जाता है। जिसमें पुरस्कार राशि के रूप में युवा को 2.5 लाख रूपए एवं संगठन को 5 लाख रूपए दिये जाते है। साथ ही सामाजिक, साहित्य, उद्योग, शिक्षा, खेल, पर्यावरण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सांस्कृतिक एवं लोककला के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और प्रदर्शन करने वाले 15 से 29 वर्ष के युवाओं को पुरस्कार स्वरूप 1-1 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य शासन के कर्मचारी, सार्वजनिक उपक्रमों एवं विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे।



.jpg)

.jpg)




.jpeg)

Leave A Comment