अवैध धान भंडारण पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की कार्रवाई जारी, 223.20 क्विंटल अवैध धान जब्त
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर श्री अमित नाथ योगी के मार्गदर्शन में खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दो प्रमुख कार्रवाइयां करते हुए आज विकासखंड मानपुर ग्राम भावसा निवासी गोपाल रावटे के घर पर छापा मारा। घर के परिसर के जांच उपरांत जांच टीम को 223.20 क्विंटल अवैध धान भंडारित पाया गया। जांच के दौरान गोपाल रावटे ने यह धान प्रवीण मांडवी और रामचंद्र मांडवी का बताया। उक्त धान के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण जब्ती की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार मानपुर सुश्री शुभांगी गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री दिलीप साहू, खाद्य निरीक्षक श्री हेमंत नायक और राजस्व विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके साथ ही टीम ने आज साहू कृषि केंद्र भर्रीटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक स्टॉक बोर्ड, स्टॉक पंजी और मूल्य सूची अद्यतन नहीं थे। साथ ही, पॉज मशीन में स्टॉक के आंकड़े में भिन्नता पाई गई। इसके परिणामस्वरूप, संबंधित केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और अनियमितताओं के बारे में जवाब माँगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने तक, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 15 दिनों तक क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।











.jpg)

Leave A Comment