राष्ट्रीय जम्बूरी में जिले के 20 स्काउट- गाइड ,रोवर- रेंजर होंगे शामिल
बिलासपुर, /डायमंड जुबली एवं 19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में 23 से 29 नवम्बर 2025 तक आयोजित है।
इसी परिपेक्ष्य में माननीय श्री इंदरजीत सिंग खालसा राज्य मुख्य आयुक्त श्री जितेंद्र कुमार साहू राज्य सचिव के निर्देश अनुसार जम्बूरी पूर्वाभ्यास दिनांक 18 से 20 नवम्बर 2025 तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी अभनपुर रायपुर में आयोजित किया गया है।
जिसमे पदेन संरक्षक/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जी, जिला मुख्य आयुक्त स्काउट श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,जिला शिक्षा अधिकारी /पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री विजय टांडे, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय कुमार यादव के निर्देश में जिले से शालाओ से कुल 20 का दल 06 स्काउट, सर्विस रोवर- 03, गाइड-08, सर्विस रेंजर-01 ,जिला प्रभारी 02- डॉ . पूनम सिंह, जिला संगठन आयुक्त गाइड एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री संतोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शामिल हो रहें है।जिले के स्काउट- गाइड ,रोवर - रेंजर उक्त राष्ट्रीय स्तर जम्बूरी में लोक गीत लोक नृत्य फिजिकल डिस्प्ले फ़ूड प्लाजा स्किलोरामा मार्च पास्ट झांकी प्रदर्शनीय रंगोली फैंसी ड्रेस इत्यादि प्रतियोगिता में प्रतिभगिता करेगे।
जिला सचिव सुश्री लता यादव, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री महेन्द्र बाबू टंडन ने शुभ मंगल यात्रा , की शुभकामनाएं दी एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के भाग ले कर न्यायधानी बिलासपुर तथा छत्तीसगढ़ महतारी का नाम रोशन करने प्रेरित किया।
जिला बिलासपुर के समस्त पदाधिकारी अधिकारी सहित एवं सभी विकास खण्ड सचिव स्काउट गाइड, रोवर्स - रेंजर्स,स्काउटर - गाइडर ने शुभकामनाएं प्रेषित की।


.jpg)



.jpg)



.jpg)
.jpg)

Leave A Comment