बस्तर में अमीन भर्ती परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने कार्यशाला संपन्न
जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आगामी 07 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जल संसाधन विभाग के अमीन भर्ती प्रवेश परीक्षा 2025 के निष्पक्ष एवं सुचारु संचालन हेतु बस्तर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री हरीश एस के निर्देशानुसार 03 दिसम्बर को एक महत्वपूर्ण बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभा कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें परीक्षा के सफल संचालन के लिए नियुक्त किए गए केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, पुलिस नोडल अधिकारी और उड़नदस्ता दल के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यशाला में व्यापम द्वारा जारी नवीन निर्देशों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों के सामने विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया। विशेष रूप से सभी केन्द्राध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध हों। इसके तहत परीक्षा कक्षों में पर्याप्त रोशनी, पंखे, स्वच्छ पेयजल, दीवाल घड़ी, इमरजेंसी लाइट्स, और उपयुक्त खिड़की व फर्नीचर की उपलब्धता को परीक्षा से पूर्व ही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। परीक्षा की शुचिता एवं गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से, अभ्यर्थियों की पहचान और तलाशी (फ्रिस्किंग) को लेकर सख्त नियम निर्धारित किए गए हैं। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की पहचान का सत्यापन अत्यंत सावधानी से किया जाए। इसके साथ ही, विभिन्न स्तरों पर फ्रिस्किंग की प्रक्रिया, अभ्यर्थियों की पोशाक, स्वेटर, फुटवेयर तथा परीक्षा सामग्री के संबंध में भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए, जिसका कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने की हिदायत दी, ताकि अमीन भर्ती प्रवेश परीक्षा व्यवस्थित और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री नंदिनी साहू और अन्य अधिकारी मौजूद थे।












.jpg)

Leave A Comment