टीम प्रहरी अभियान में जोन 4 क्षेत्र स्वामी विवेकानंद सरोवर मुख्य मार्ग में 8 बोरी जूता - चप्पल की जप्ती
0- कार्रवाई कर मार्ग को कब्जामुक्त करवाकर नागरिकों को यातायात की समस्या से त्वरित राहत दिलवाई गई
रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और रायपुर जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत आज रायपुर नगर निगम जोन 4 क्षेत्र में नगर निवेश मुख्यालय उड़न दस्ता और नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर मुख्य मार्ग को जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने मुक्त करवाने की कार्यवाही कर नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से त्वरित राहत दिलवाई और अभियान के अंतर्गत लगभग 8 बोरी जूता - चप्पल की जप्ती करने की कार्यवाही जनहित में व्यवस्था सुधार हेतु नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा और जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, उप अभियंता श्री हिमांशु चंद्राकर की उपस्थिति में की गयी.








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment