विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 15 बीएलओ एवं 7 सुपरवाईजर हुए सम्मानित
0- रायपुर नगर धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में 15 बूथ लेवल अधिकारियों ने समय पूर्व हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य
रायपुर. जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत रायपुर नगर धरसीवां विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 47 के 15 बीएलओ एवं 7 सुपरवाईजरो ने उत्कृष्ट एवं समयबद्ध कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। उनके इस सराहनीय प्रदर्शन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने आज उन्हें शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मानित बूथ लेवल अधिकारियों में मतदान केंद्र 195 की बीएलओ सुश्री मंजू कोसरिया, मतदान केंद्र 197 की बीएलओ सुश्री सुनीता सिंह, मतदान केंद्र 199 की बीएलओ श्रीमती अनुराधा दुबे, मतदान केंद्र 201 की बीएलओ सुश्री होमेश्वरी साहु, मतदान केंद्र 204 की बीएलओ सुश्री गलोरी धीधी, मतदान केंद्र 191 की बीएलओ सुश्री ज्योति घिडोडे, मतदान केंद्र 184 की बीएलओ बुधवंतिन सांज सुलतान, मतदान केंद्र 181 की बीएलओ सुश्री संतोषी सिन्हा, मतदान केंद्र 149 की बीएलओ सुश्री सारिका तिवारी, मतदान केंद्र 148 की बीएलओ सुश्री सावित्री दुबे, मतदान केंद्र 216 की बीएलओ सुश्री गायत्रि रात्रे, मतदान केंद्र 225 की बीएलओ सुश्री नीतु साहु, मतदान केंद्र 221 के बीएलओ श्री ओम प्रकाश वर्मा, मतदान केंद्र 106 के बीएलओ सुश्री योगेश्वरी साहु, मतदान केंद्र 133 के बीएलओ सुश्री लता वर्मा एवं सुपरवाईजरो में सुश्री अंजु कोसरिया, सुश्री मनिष साहू, सुश्री पुनम झा, सुश्री पुनम शर्मा, सुश्री आस्था वैष्णव, श्री अश्विन साहु, एवं श्री पुचराम गायकवाड़ शामिल हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नवीन ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment