नगर निगम ने अनुपम नगर में भारी गंदगी मिलने पर पोरवाल किचन को तत्काल सीलबंद किया
0- निगम के 16 लाख 13 हजार 964 रू. के बड़े बकायेदार के परिसर में ग्वाला डेयरी स्वीट्स, शराब दुकान, हनी फुट्स दुकान, टीव्हीएस गोडाउन को बकाया अदा ना करने पर तत्काल सीलबंद किया गया
0- सीलबंदी के दौरान टीव्हीएस गोडाउन ने 3 लाख 51 हजार रू. का धनादेश दिया, शेष राशि अगले माह देने का आश्वासन दिया
0- टीम प्रहरी अंतर्गत विधानसभा मार्ग जोन 9 क्षेत्र को कब्जा मुक्त किया गया, 4 ठेले जप्त किये गये, लगभग 10-12 टेबल व अन्य सामानो की जप्ती की गई
रायपुर. रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 3 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के नेतृत्व में नगर निगम जोन 3 क्षेत्र में नगर पालिक निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगर निवेश विभाग की टीम, निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग उडनदस्ता की टीम ने मिलकर जोन 3 क्षेत्र पोरवाल किचन अनुपम नगर क्षेत्र को भारी गंदगी व साफ सफाई का पूर्ण अभाव मिलने, वेस्टेज को नाली में बहाए जाने, निपटान की व्यवस्था नहीं करने संबंधी जनशिकायते औचक निरीक्षण में सही मिलने पर स्थल पर तत्काल निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन 3 जोन कमिश्नर के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता श्री नरेश साहू सहायक राजस्व अधिकारी श्री मानकू राम धीवर, उप अभियंता श्री अक्षय भारद्वाज, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरन कुमार तांडी, राजस्व निरीक्षक श्री जितेन्द्र नियाल एवं अन्य संबंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गई।
इसके पश्चात रायपुर नगर निगम जोन 3 क्षेत्र में खम्हारडीह चौक के समीप रायपुर नगर निगम के 16 लाख 13 हजार 964 रू. के बड़े बकायेदार के व्यवसायिक परिसर की 4 दुकानो ग्वाला डेयरी स्वीट्स दुकान, शराब दुकान और हनी फुट्स दुकान, टीव्हीएस गोडाउन को बड़े बकायेदार द्वारा नगर निगम रायपुर राजस्व विभाग का बकाया अदा नहीं करने पर तत्काल स्थल पर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही जोन 3 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन के सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा की गई। सीलबंदी कार्यवाही के दौरान इसमे से टीव्हीएस गोडाउन द्वारा तत्काल नगर निगम जोन 3 राजस्व विभाग को बकाया राशि में से 3 लाख 51 हजार रू. राशि का धनादेश प्रदत्त किया और अगले माह शेष बकाया राशि देने का आश्वासन दिया। इस पर नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर के निर्देश पर इसमें से केवल टीव्हीएस गोडाउन की सील सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा खोल दी गई।
वहीं रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगातार की जा रही टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत कार्यवाही के तहत आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता की टीम ने जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम के साथ नगर निवेशक श्री आभास मिश्रा एवं जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर के मार्ग निर्देशन में स्थल पर उपअभियंता श्री अतुल बंसल की उपस्थिति में जोन 9 अंतर्गत विधानसभा मार्ग में जब्बार नाला क्षेत्र से विधानसभा चौक मुख्य मार्ग को जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम आवागमन की दृष्टि से कब्जा मुक्त करवाते हुए नागरिको को यातायात जाम से त्वरित राहत दिलवाने कार्यवाही की। अभियान के अंतर्गत लगभग 4 अवैध ठेले जप्त कर लिये गये एवं 10 से अधिक कुर्सी टेबल व अन्य सामानो की मुख्य सडक मार्ग से व्यवस्था सुधारने कडाई के साथ जप्ती की गई। अभियान चलते ही नागरिको को राजधानी शहर के मुख्य मार्ग में यातायात जाम से मुक्ति मिली एवं सुगम आवागमन उपलब्ध हो गया। टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम आवागमन नागरिको को देने अभियान निरंतर जारी रहेगा।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment