निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड 21 अवैध ठेला, गुमटी लगाकर नालियो में गंदगी फैलाने वालो के पाटों को तोडा
रायपुर. आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के मार्ग निर्देशन में जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा की उपस्थिति में जोन 8 क्षेत्र अतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 अंतर्गत, छुईया तालाब टाटीबंध के किनारे अवैध ठेले, गुमटी लगाकर ठेले गुमटी का अपशिष्ट नालियो में बहाकर गंदगी फैलाये जाने पर वहां ठेले गुमटी वालो द्वारा निर्मित अवैध पाटो को नालियो के उपर से अभियान चलाकर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु तोडने की कार्यवाही की गई। साथ ही तालाब के किनारे से अवैध ठेलो और गुमटियों को वहां से हटाने की कार्यवाही की गई और भविष्य में ठेला गुमटी यहा लगाये जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अभियान चलाकर करने की चेतावनी ठेला गुमटी वालो को जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्थल पर दी गई।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment