योग साधकों ने शरीर को स्वस्थ रखने दी एक्यूप्रेशर और न्यूरोथेरेपी की जानकारी
तालपुरी में पांच दिवसीय निःशुल्क योग व चिकित्सा शिविर का समापन
- टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस प्रांगण में पांच दिनों तक चले निःशुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का शनिवार को समापन हो गया। शिविर में लोगों को विभिन्न योगासनों के माध्यम से खुद को स्वस्थ रखने के लिए एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति और न्यूरोथेरेपी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह पटेल, न्यूरोथेरेपिस्ट श्रीनिवास राव, योग साधकों राजेंद्र प्रसाद शर्मा, राजेश तिवारी, आरती शर्मा, जेआर बिसेन, आरपी सिंह, रामगोपाल साहू और वंदना साहू का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान भी किया गया।
शिविर में एक्यूप्रेशर के पाइंट्स की स्थिति और उन पर संतुलित तरीके से उंगलियों के जरिये दबाव डालने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को डेमो करके बताया गया। शिविर में विशेष सेवाएं देने वाले न्यूरोथेरेपिस्ट श्रीनिवास राव ने लोगों को अपनी जानकारी साझा करते हुए बताया कि न्यूरोथेरेपी विशुद्ध रूप में प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है, पहले इस चिकित्सा को नाड़ी मर्दन चिकित्सा पद्धति कहा जाता था। पूर्व में यह पद्धति राजा-महाराजाओं के जमाने में ज्यादा प्रचलित थी, जिस पर न्यूरोथेरिपी के जनक डॉ लाजपतराय मेहरा ने शोध करके इसे आधुनिक चिकित्सा पद्धति का रूप दिया।
श्रीनिवास राव ने न्यूरोथेरिपी के काम करने के संबंध में बताया कि यह पद्धति नाभि के विस्थापन का कारण बनने वाली स्थितियों को रोकने में मदद करती है। बी ब्लॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख ने इस अवसर पर विश्व योग दिवस से पहले विशेष योग शिविर आयोजित करने और पार्षद सविता ढवस ने इसमें और भी लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने का संकल्प व्यक्त किया। शिविर के आयोजन में समिति के सदस्यों रवींद्र देवांगन, बी तुलसी, हंसमणि राय, निर्मला चंद्राकर, गीता सिंह, गौरी देवांगन तथा असीम सिंह की खास भूमिका रही।










.jpg)

Leave A Comment