राजधानी में पशु जन्म नियंत्रण प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
0- सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप 8 से 12 दिसंबर तक चलेगा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
रायपुर. माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा Suo Motu Writ Petition में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राजधानी रायपुर में आज से पशु चिकित्सकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर पशु जन्म नियंत्रण नियम-2023 के तहत संचालित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य जीव-जंतु कल्याण बोर्ड (पशुधन विकास विभाग) द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनिमल बर्थ कंट्रोल केंद्र, बैरन बाजार में 8 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर में पशुओं के आश्रय, देखरेख, स्थापना, व्यवस्था एवं संचालन से संबंधित विस्तृत तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि शहरी क्षेत्रों में पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं के प्रबंधन को वैज्ञानिक, मानवीय एवं सुव्यवस्थित बनाना है।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment