कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक ली - विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण, धान खरीदी और खाद्यान्न गुणवत्ता की की विस्तृत समीक्षा
*दुर्घटना में घायल बीएलओ को दी गई आर्थिक सहायता राशि*
*सभी एसडीएम और खाद्य विभाग राइस मिल, राशन दुकान का करें निरिक्षण - डॉ. गौरव सिंह*
*खराब चावल की शिकायत आने पर कार्यवाही के दिए निर्देश*
रायपुर/ कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में विशेष रूप से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR), धान खरीदी व्यवस्था, जन दर्शन कॉल सेंटर से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई।
कलेक्टर ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में कहा कि अगले चरण की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएँ। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की समग्र समीक्षा कर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध और त्रुटिरहित रूप से संपन्न हो। बैठक में बीएलओ श्रीमती लक्ष्मी उईके को रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। गौरतलब है कि श्रीमती उईके पश्चिम विधानसभा बूथ क्रं. 65 की बीएलओ है जो एसाआई कार्य के दौरान दुपहिया वाहन के ठोकर लगने से घायल हो गई थी।
बैठक में धान खरीदी की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए और खरीदी कार्य पूरी तरह सुव्यवस्थित, पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित हो। उन्होंने केंद्रों में व्यवस्था, सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन को और मजबूत करने को कहा।
खाद्य विभाग को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कहीं भी खराब चावल अथवा गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी तत्काल जानकारी संकलित कर जांच की जाए और शिकायत करने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने गुणवत्ता संबंधी विषयों पर सख्ती बरतने को कहा। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राशन दुकानों की नियमित जांच करें तथा वितरण व्यवस्था की निगरानी सुनिश्चित करें, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध हो सके। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन और डीएफओ श्री लोकनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






.jpg)



.jpg)

Leave A Comment