निगम आयुक्त ने वैशाली नगर जोन-2 के विकास कार्यों और समस्याओं का निरीक्षण किया
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने जोन-2 (वैशाली नगर) के अंतर्गत चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नाली, प्रस्तावित और नवीन सड़क निर्माण स्थलों, अवैध कब्जों सहित जलभराव वाले क्षेत्रों का बारीकी से जायजा लिया।
आयुक्त और जोन आयुक्त येशा लहरे ने साक्षरता चौक के समीप निर्माणाधीन नाली का निरीक्षण किया। उन्होंने नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गंदे पानी की बेहतर निकासी सुनिश्चित करने के लिए नाली निर्माण कार्य को समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
चौक के समीप प्रस्तावित रोड निर्माण स्थल का निरीक्षण कर प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। बीएमसाह और तीनदर्शन मंदिर के पास प्रगति पर रहे नवीन सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने सड़क की चौड़ाई और कोर को ध्यान में रखते हुए काम करने और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पाया कि तीनदर्शन मंदिर के पास सड़क निर्माण में अवैध कब्जों के कारण बाधा आ रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन अवैध कब्जों को शीघ्र हटाने के सख्त निर्देश दिए ताकि सड़क निर्माण का कार्य निर्बाध रूप से पूरा हो सके।
निगम आयुक्त ने कृपाल नगर के सड़क 2 में निर्मित जलभराव की स्थिति का जायजा लिया, जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। उन्होंने तत्काल इस समस्या का समाधान करते हुए सड़क को आवागमन के लिए व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने वार्ड के अन्य मोहल्लों में साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया और प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने क्षेत्र में स्थित एक उद्यान का भी निरीक्षण किया और उद्यान के भीतर साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता अरविंद शर्मा, सहायक अभियंता अर्पित बंजारे, सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, उप अभियंता चंदन निर्मल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा सहित जोन-2 के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।











.jpg)

Leave A Comment