जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर
मुंगेली। शासन द्वारा जिले के युवाओं को कला, प्रतिभा और संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन 19 दिसम्बर को किया जाएगा। युवा उत्सव में भाग लेने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है। युवा उत्सव में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष तथा नृत्य एवं संगीत वर्ग में 18 से 40 वर्ष होना चाहिए।
वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में लोकनृत्य, लोकगीत, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ, करमा, वाद-विवाद, पेंटिंग सहित कुल 09 विधाओं का आयोजन किया जाएगा। 01 प्रतिभागी केवल 01 विधा में ही भाग ले सकेगा। प्रतिभागियों को आयु के संबंध में आवश्यक दस्तावेज दिखाना होगा। अधिक जानकारी वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 241 में प्राप्त की जा सकती है। साथ ही माय भारत पोर्टल से स्वयं भी पंजीयन कर सकते हैं।

.jpg)




.jpg)

.png)


.jpeg)

Leave A Comment