पार्षद सरिता आकाश दुबे की पहल पर एसएसपी ने चौकी स्थापना का दिया आदेश
सुंदर नगर में चाकूबाजी, गुंडागर्दी व चोरी पर सख्त रुख,
रायपुर/सुंदर नगर वार्ड के पूरे क्षेत्र में लगातार हो रही चाकूबाजी, गुंडागर्दी, चोरी एवं असामाजिक गतिविधियों को लेकर क्षेत्र की पार्षद एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की अध्यक्ष श्रीमती सरिता आकाश दुबे जी के नेतृत्व में सुंदर नगर वासियों ने एकजुट होकर रायपुर के पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह जी से मुलाकात कर क्षेत्र की गंभीर स्थिति से अवगत कराया।
पार्षद सरिता आकाश दुबे जी ने सुंदर नगर वार्ड वासियों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से नागरिकों में फैल रहे भय और दहशत की जानकारी दी और तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP श्री लाल उमेद सिंह जी ने तत्काल सुंदर नगर क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित करने का आदेश पारित किया। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कल पार्षद सरिता आकाश दुबे जी के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा कर चौकी स्थापना की प्रक्रिया को मौके पर जाकर कंफर्म किया जाएगा।
SSP द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय से क्षेत्र में राहत और विश्वास का माहौल बना है। इस पूरी पहल में सुंदर नगरवासियों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही, जिनके सहयोग से प्रशासन तक समस्या प्रभावी ढंग से पहुंच सकी।
अंत में पार्षद सरिता आकाश दुबे ने इस अभियान में सहयोग देने वाले समस्त सुंदर नगरवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रेषित किए और कहा कि जनता व प्रशासन के समन्वय से ही सुरक्षित और बेहतर शहर का निर्माण संभव है।
इस प्रक्रिया को लेकर ssp सर से मिलने पहुंचे सचिन सिंघल जी , जितेंद्र शर्मा जी,रामकिंकर सिंह ठाकुर जी ,सुकृत गनोदवाले जी,अनीता देवांगन जी,आकाश पाण्डे जी,अक्षय अवधिया जी, धीरेन्द्र देवांगन जी, संतोष देवांगन जी, ईश्वर सेन जी, अभिषेक गड़ेवाल जी,संतोष ठाकुर जी,आनंद देवांगन जी,भीमा शंकर थवाईत जी,चंपेभेश्वर देवांगन जी, रिकेश सारथी जी का धन्यवाद





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment