अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन को भावभीनी विदाई, नारायणपुर कलेक्टर के रूप में मिली नई जिम्मेदारी
0- बस्तर क्षेत्र में कार्य करना सौभाग्य की बात - कलेक्टर
रायपुर. रेडक्रॉस सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन को उनके नवीन दायित्व के लिए भावभीनी विदाई दी गई। श्रीमती जैन को नारायणपुर जिले में कलेक्टर के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि किसी भी अधिकारी के लिए छत्तीसगढ़ कैडर मिलना सौभाग्य की बात है और बस्तर क्षेत्र में कलेक्टर के रूप में सेवा का अवसर मिलना उससे भी बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्रीमती जैन को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहां कार्य करने की व्यापक संभावनाएं हैं और वे अपने अनुभव व क्षमता से इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगी।
श्रीमती नम्रता जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि रायपुर जिले में विभिन्न दायित्वों में कार्य करने का उन्हें महत्वपूर्ण अवसर मिला। अपर कलेक्टर के रूप में धान खरीदी, राजस्व मामलों सहित कई क्षेत्रों में काम करने से उन्हें सीखने का व्यापक अनुभव प्राप्त हुआ। उन्होंने कलेक्टर डॉ सिंह तथा जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment