रजत जयंती के अवसर पर श्रवण बाधित दिव्यांगजनों हेतु वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन
रायपुर. रजत जयंती के अवसर पर समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांग हितग्राहियो के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम द्वारा कुल 20 पदों पर भर्ती की जानी है। आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में रायपुर, नारायणपुर, जगदलपुर, दुर्ग, कवर्धा, बलौदाबाजार-भाटापारा, राजनांदगांव, धमतरी, गरियाबंध, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायगढ़, महासमुंद, बालोद एवं बेमेतरा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 93 श्रवण बाधित हितग्राहियों ने पंजीयन कर सहभागिता की।
इस अवसर पर अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य क्षमता के आधार पर प्रारंभिक चयन प्रक्रिया की गई। भर्ती प्रक्रिया में दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि उच्च शैक्षणिक योग्यता (स्नातक, डीसीए, पीजीडीसीए) रखने वाले अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुरूप आगामी भर्ती प्रक्रियाओं में सम्मिलित किया जाएगा।
भारत पेट्रोलियम द्वारा वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में रायपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, धमतरी, बिलासपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, कवर्धा एवं दुर्ग जिलों के कुल 14 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपरांत नियुक्ति की प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना रहा। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए निरंतर रोजगारोन्मुखी प्रयास किए जा रहे हैं। वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया तथा चयनित हितग्राहियों को आगामी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment