'प्रशासन गांव की ओर' अभियान के तहत 19 से 25 दिसंबर तक लगेंगे जन समस्या निवारण शिविर
दुर्ग जिले में 'सुशासन सप्ताह' का आगाज-
*-मंचादुर में होगा जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 24 दिसंबर को*
*-जनपद पंचायत, नगरीय निकाय और नगर पंचायत स्तर पर विभिन्न स्थानों में शिविर का होगा आयोजन*
*-आयोजित शिविरों में मौके पर ही शिकायतों का निराकरण किया जाएगा सुनिश्चित*
*-अभियान के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी*
दुर्ग/ भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा ’सुशासन सप्ताह’ (गुड गवर्नेन्स वीक) के उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी अभियान ’प्रशासन गांव की ओर’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन में दुर्ग जिले में भी जिला स्तरीय, जनपद पंचायत स्तरीय, नगरीय निकाय एवं नगर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से सुशासन को बढ़ावा देना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविरों में प्राप्त शिकायतों और मांगों का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इन शिविरों का समय प्रतिदिन सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित किया गया है और प्राप्त होने वाली जानकारियों को प्रतिदिन ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसमें जिला एवं जनपद स्तर के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि नगरीय निकायों के लिए संबंधित निगम आयुक्त या मुख्य नगर पालिका अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। जिले में महत्वपूर्ण शिविरों की श्रृंखला में 24 दिसंबर 2025 को ग्राम मंचादुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत स्तर पर 19 दिसंबर को जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत ग्राम सिरसाखुर्द के पंचायत भवन परिसर में, 21 दिसंबर को जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम दरबार मोखली पाटन के शा.उ.मा. विद्यालय में और 22 दिसंबर को जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत ग्राम कपसदा शा.उ.मा. विद्यालय में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार नगरीय निकाय स्तर पर 19 दिसंबर 2025 को नपानि रिसाली के दशहरा मैदान, नगर पालिका कुम्हारी के सामुदायिक भवन वार्ड क्र. 06 तथा नगर पालिका परिषद परिसर जामुल में शिविर का आयोजन होगा। 22 दिसंबर 2025 को नगर पालिका अहिवारा के मंगल भवन वार्ड 23 में, नपानि दुर्ग के जोन ऑफिस आदित्य नगर में, नगर पालिका परिसद कार्यालय भवन अमलेश्वर में, नगर पालिका भिलाई चरोदा के सामुदायिक भवन में तथा 23 दिसंबर 2025 को नगर पालिका निगम भिलाई के निगम परिसर में शिविर का आयोजन होगा। वहीं नगर पंचायत स्तर में 22 दिसंबर 2025 को उतई के नगर पंचायत प्रांगण में, धमधा के अम्बेडकर मंगल भवन बाजार पारा वार्ड नं. 01 में तथा पाटन में नगर पंचायत भवन में शिविर लगेंगे। जिला स्तरीय शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। वहीं, जनपद और नगरीय निकाय स्तरीय शिविरों में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।











.jpeg)

Leave A Comment