नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम
दुर्ग/ रजत जयंती महोत्सव 2025 के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजना ’’नशामुक्त भारत अभियान’’ के तहत आज सेंट थॉमस कॉलेज रूआबांधा भिलाई में महाविद्यालयीन 250 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित कर नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ. देबजानी मुखर्जी महाविद्यालयीन प्राचार्य एवं अध्यक्षता श्रीमती माया यादव वार्ड पार्षद के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यकम मुख्य अतिथि डॉ. देबजानी मुखर्जी एवं श्रीमती माया यादव वार्ड पार्षद उद्बोधन भाषण में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उसके रोकथाम के उपाय के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को यह भी संदेश दिया गया कि अपने आस-पास रहने वाले लोगांे को भी यह संदेश उन तक जरूर पहुंचाये। उक्त अवसर पर डॉ. पी.एल. साव गायत्री परिवार सेक्टर-भिलाई एवं नशामुक्ति केन्द्र के संचालक श्री अजय कल्याणी द्वारा नशामुक्ति के संबंध में पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक समस्त छात्र-छात्राओं को सचित्रण संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र-छात्राओं के मध्य नशामुक्ति हेतु शपथ कराया गया। कार्यकम में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री ए.पी. गौतम, एनसीसी प्रभारी श्री महेन्द्र जी, श्री जंतराम ठाकुर, श्री युगल किशोर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व उनके स्टाफ के अन्य शिक्षक / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।











.jpeg)

Leave A Comment