राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन का सम्मान, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने सराही लोक अदालत की उपलब्धियाँ
रायपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रभावी संचालन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा ने राष्ट्रीय लोक अदालत में बेहतर कार्य करने वाले जिलों एवं परिवार न्यायालयों को सम्मानित किया।
यह सम्मेलन 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में आयोजित हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य राज्य में राष्ट्रीय लोक अदालत प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाना तथा इसके माध्यम से हुए प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करना था। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ के सहयोग से किया गया।
मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालतें संविधान के अनुच्छेद 39-क के तहत आम नागरिकों को सुलभ और त्वरित न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि विगत नौ वर्षों में राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से 2 करोड़ 27 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पाँच राज्यों में शामिल रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालतों की सफलता में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों, परिवार न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं पैरा लीगल वालंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही वर्ष 2023, 2024 एवं 2025 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालतों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों एवं परिवार न्यायालयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment