कृषि महाविद्यालय, रायपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, रायपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 17 दिसंबर 2025 को वी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक कृषि महाविद्यालय, रायपुर के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ।
शिविर का उद्देश्य विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्नातक एवं पी.एच.डी. विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराना था।
इस अवसर पर वी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ. हर्षित मिश्रा, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. विवेक पांडेय एवं डॉ. विपुल प्रशांत, यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. तुषार दानी तथा जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अनिस सिद्दीकी शामिल रहे।
शिविर के दौरान BMI, रक्तचाप (BP), शुगर जांच, बोन डेंसिटी परीक्षण, सामान्य चिकित्सा परामर्श, यूरिन जांच तथा न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरोसर्जन द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 140 से अधिक स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थीलाभान्वित हुए।
कृषि महाविद्यालय, रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. आरती गुहे ने शिविर में उपस्थित होकर स्वयं की स्वास्थ्य जाँच कराई तथा इस पहल को अत्यंत उपयोगी एवं सराहनीय बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment