पल्स पोलियो महाअभियान 21 से 23 दिसंबर तक
-कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
-0 से 5 वर्ष तक के 01 लाख 19 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दो बूंद
मुंगेली। जिले में 21 से 23 दिसंबर तक पल्स पोलियो महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बच्चों के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान 21 दिसम्बर को पोलियो बूथ में तथा 22 व 23 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। उन्होंने माता-पिता एवं अभिभावकों से अपील की कि चाहे बच्चा पूर्णतः स्वस्थ हो या सामान्य बीमारी से ग्रस्त हो, वे अपने सभी 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दो बूंद अनिवार्य रूप से पिलवाएं। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य ही जिले और समाज के स्वस्थ भविष्य की नींव है। पोलियो जैसी बीमारी से पूर्ण मुक्ति तभी संभव है, जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस महाअभियान में सहभागिता निभाए। उन्होंने आम नागरिकों से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करने और किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित न रहने देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि विश्व पोलियो उन्मूलन अंतर्गत जिले के 0 से 05 वर्ष के 01 लाख 19 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि अभियान के तहत 814 बूथ में 01 हजार 728 कर्मचारियों द्वारा पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि 21 से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित पल्स पोलियो महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने के लिए प्रेरित करें, ताकि जिला पूर्णतः पोलियो मुक्त बनाया जा सके।





.jpg)
.jpg)

.png)


.jpeg)

Leave A Comment