खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स अंतर्गत छत्तीसगढ़ दल गठन हेतु चयन ट्रायल्स संपन्न
-22 जनवरी से शुरू होगा प्रशिक्षण शिविर
बालोद। खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2026 के प्रथम संस्करण का आयोजन 14 फरवरी 2026 से अस्थायी रूप से छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के दल गठन के लिए 06 से 08 जनवरी तक रायपुर में हॉकी, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग व कुश्ती एवं बिलासपुर में एथलेटिक्स, तीरंदाजी व तैराकी हेतु चयन ट्रायल आयोजित किए गए थे। चयन ट्रायल समिति द्वारा योग्य खिलाड़ियों के चयन उपरांत चयनित खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है। खेलो इंडिया ट्राइबल्स गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चयनित खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत चयनित खिलाड़ियों का 22 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त संबंध में विस्तृत सूचना और दिशा-निर्देश पृथक से जारी की जाएगी।

.jpg)






.jpg)




Leave A Comment