एसआईएस के तहत सुरक्षा गार्ड पंजीयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन
बालोद । पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल ने बताया कि क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर के द्वारा एसआईएस लिमिटेड की ओर से जिले के 10वीं पास अथवा फेल युवकों को रोजगार प्रदान करने रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा गार्ड में स्थाई रोजगार दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत पंजीयन शिविर का आयोजन थाना गुण्डरदेही में 24 जनवरी एवं 01 अपै्रल, थाना अर्जुंदा में 25 जनवरी एवं 02 अपै्रल, थाना डौण्डीलोहारा में 27 जनवरी एवं 03 अपै्रल, थाना देवरी में 28 जनवरी एवं 04 अपै्रल, थाना मंगचुवा में 29 जनवरी एवं 05 अपै्रल, चैकी पिनकापार में 30 जनवरी एवं 06 अपै्रल, थाना सुरेगांव में 31 जनवरी एवं 07 अपै्रल, थाना पुरूर में 01 फरवरी एवं 08 अपै्रल, थाना गुरूर में 02 फरवरी एवं 09 अपै्रल, थाना रनचिरई में 03 फरवरी एवं 10 अपै्रल एवं थाना बालोद में 04 फरवरी एवं 11 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक को भर्ती से संबंधित आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।



.jpg)




.jpg)




Leave A Comment