ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत हितग्राहियों को दिया जा रहा है राजमिस्त्री का प्रशिक्षण
बालोद ।जनपद पंचायत बालोद क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवारभाट में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरेसटी बालोद द्वारा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व हितग्राहियो की काउंसलिग कर उनकी अभिरूची के अनुसार चयन किया गया। 26 दिसम्बर से प्रारंभ हुए इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 20 हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण को गुणवत्तापूर्ण एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप करने मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 05 महिलाएं एवं 15 पुरुष शामिल है। जिसमें 05 महिला हितग्राही राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। प्रशिक्षण अवधी के दौरान प्रशिक्षनार्थियों को मनरेगा अंतर्गत प्रतिदिवस 261 रूपये की दर से मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। डी.एस.टी ट्रेनर ललीता नाग के द्वारा आवास निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री के उचित अनुपात, निर्माण कार्य की समय-सीमा, संरचनात्मक मजबूती आवश्यक सावधानियों व तकनीकि पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीणो को आत्मर्निभर बनाया जा रहा है।



.jpg)




.jpg)




Leave A Comment