कंडम वाहन की नीलामी 3 सितम्बर को
बिलासपुर /संयुक्त संचालक समाज कल्याण कार्यालय बिलासपुर के कंडम वाहन क्रमांक सीजी 02-2600 जो कि उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस तिफरा के परिसर में रखी है। जिसके नीलामी की कार्यवाही 3 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उप नियंत्रक ब्रेल प्रेस, थोक सब्जी मण्डी रोड तिफरा में की जाएगी। इच्छुक संस्थान अथवा व्यक्ति संयुक्त संचालक, समाज कल्याण बिलासपुर में उपस्थित होकर वाहन एवं नीलामी संबंधी अन्य विवरण का अवलोकन कर सकते है।
Leave A Comment