सुंदर, आकर्षक एवं सर्व सुविधायुक्त तांदुला इको टुरिज्म पार्क आम जनता के लिए लोकार्पित
-शुभारंभ अवसर पर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने भव्य एवं मनोरम पार्क का किया अवलोकन
-संसदीय सचिव, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी सहित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने बोटिंग का उठाया लुत्फ
बालोद । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से सयुंक्त जिला कार्यालय के समीप स्थित तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित संुदर, आकर्षक एवं सर्व सुविधायुक्त तांदुला इको टुरिज्म को मंगलवार को आम जनता के लिए लोकार्पित किया गया। तांदुला इको टुरिज्म पार्क के शुभारंभ के अवसर पर आज जन प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने भव्य एवं मनोरम पार्क का अवलोकन कर इसकी भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं आगन्तुकों ने इस सर्व सुविधायुक्त इको टुरिज्म पार्क की सराहना करते हुए इसे सैलानियों एवं बालोद जिले वासियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मिथलेश निरोटी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, एसपी श्री जितेंद्र कुमार यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, सहित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने तांदुला जलाशय में बोटिंग का लुत्फ भी उठाया। इस अवसर पर नवनिर्मित इको टुरिज्म पार्क को सुसज्जित किया गया था। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित जन प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment