ब्रेकिंग न्यूज़

 विकसित भारत संकल्प यात्रा : कोरबा में 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड

-अब तक 338 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर योजनाओं की दी गई जानकारी
 रायपुर /भारत सरकार अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा कोरबा जिला वासियों के लिए कई सौगात लेकर आ रही है। कोरबा जिले में शहरी क्षेत्र के वार्डों सहित अब तक 338 ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाई जा चुकी है। दो लाख से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही हजारों हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब तक शिविर के माध्यम से 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। लगभग 66 हजार लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही मौके पर उपचार तथा दवाइयां प्राप्त किये। यह शिविर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भी कर रही है। 
कोरबा जिले में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत नगरीय क्षेत्र दर्री से प्रारंभ हुई थी। यह यात्रा अब तक 338 ग्राम पंचायतों तथा सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में संपन्न हो चुकी है। यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी अन्तर्गत एलईडी वाहन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यात्रा से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। प्रतिदिन प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि, स्वाईल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, डिमोस्ट्रेशन एवं प्राकृतिक खेती पर जानकारी देने के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है।
शिविर में अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों के एक लाख 88 हजार से अधिक लोग शामिल हुए हैं। विकासखंडवार पोंड़ीउपरोड़ा से 57 हजार 396, पाली अंतर्गत 38 हजार 820 कोरबा अंतर्गत 21 हजार 669 कटघोरा अंतर्गत 45 हजार 77 और करतला विकासखंड अन्तर्गत 23 हजार 973 लोग यात्रा में शामिल हुए।  शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत 1592 हितग्राहियों, जीवन ज्योति बीमा योजनान्तर्गत 318, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत  4360 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है। शिविर में 61 हजार 314 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। इसी तरह 36 हजार 104 टीबी, 16 हजार 931 सिकलसेल की जांच की गई है।
प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना अंतर्गत किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के अलावा आधुनिक कृषि के संबंध में जानकारी ड्रोन डेमोस्ट्रेशन किया जा रहा है। अभी तक 46 स्थानों में ड्रोन डेमोस्ट्रेशन किया गया है। जिले में 12 हजार 421 आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 867, किसान क्रेडिट कार्ड अन्तर्गत 406, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड प्रदर्शन अंतर्गत 250 हितग्राही लाभान्वित हुए। शिविर में क्षेत्र के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और महिलाओं को भी सम्मानित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 748 कलाकार, 556 खिलाड़ी, 6315 विद्याथीर्, 7637 महिलाएं सम्मानित हो चुकीं हैं। शिविर में केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर 3838 हितग्राहियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से अपनी सफलता को बताने के साथ ही अन्य लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित कर रहे हैं। यात्रा शिविर में एक लाख 16 हजार 224 लोगों ने संकल्प लेने के साथ ही 336 लोगों ने धरती कहे पुकार के कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से शहरी क्षेत्र के निवासी भी हुए लाभान्वित
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिको तक पहुंच रही है। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत 16 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 15 स्थानों में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अभी तक निगम क्षेत्र के लगभग 29 हजार लोग शामिल हुए। शिविर में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनान्तर्गत 646 हितग्राहियों, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 2993, आयुष्मान कार्ड 2078, आधार कार्ड 980, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 263, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 8429 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया है। शिविर में पांच हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। शिविर में 16 हजार से अधिक लोगों ने संकल्प लेने के साथ 620 हितग्राहियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी और 1841 लोगों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english