ब्रेकिंग न्यूज़

जल सहयोग से नगर निगम भिलाई क्षेत्र तालाबों की हो रही सफाई

भिलाई । नगर निगम भिलाई क्षेत्र के तालाबों की सफाई एक प्रमुख समस्या थी, लेकिन एक अच्छी पहल शुरू हो गई है, की सभी प्रमुख तालाबों की सफाई के लिए लोग आगे आ रहे हैं ,कुछ लोग अपने घरों से फावड़ा, कुदाली,  घमेला,  बाल्टी, बोरी, लेकर निकाल रहे हैं l तालाब की सफाई कर रहे हैं ,सब यह कह रहे हैं कि इसको गंदा भी हम लोग ही करते हैं, तो सफाई कौन करेगा l जब हम तालाब की सफाई करते हैं तब हमें अपनेपन का बोध होता है,  इसमें ना कोई छोटा है ना कोई बड़ा है यह सब की  सबके निस्तार के लिए जल स्तर बढ़ने के लिए तालाब की सफाई आवश्यकता है l कुछ लोग जलकुंभी निकल रहे थे, कुछ लोग प्लास्टिक ,कपड़ा , लगदी का सफाई  रहे थे lकुछ लोग खुशी खुशी अपने घर पीने का पानी ,नाश्ता, बिस्किट  नींबू की शिकंजी , इत्यादि लेकर के लोगों को सफाई करने वालों को खिला पिला रहे थे l सफाई अभियान के दौरान यह भी लगा की कुछ चीज हम अपने घरों की अनूप योगी सामग्री लाकर के तालाब में डाल देते हैं हम सोचते हैं  सड़  गल जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है , सफाई में सक्रिय पंडित कमलेश द्विवेदी ने सबसे बताया कि  कि धर्म एवं  शास्त्र अनुसार हम लोगों को प्रयास करना चाहिए कि अपने घरों से निकलने वाले पूजा के फूल, कपड़ा, नारियल  , तेल ,पुरानी किताबें, पुराने फोटो ,इत्यादि को गड्ढा बनाकर वहीं पर विसर्जन कर देना चाहिए, जो बाद में खाद बन करके धरती माता के गोद में समा जाता हैl वही सबके लिए हितकारी होगा, बहुत आवश्यक हो तो नगर निगम भिलाई के हर तालाब के किनारे पूजा सामग्री विसर्जन  का जो घाट बना है वहां पर जाली लगी रहती है  अति आवश्यक हो तभी वहीं पर डालें जिससे वह भविष्य विसर्जन के लिए अच्छा हो l यह नहीं कि हमें तालाबों में लाकर डाल देना चाहिए
 सफाई अभियान के दौरान नगर के महापौर, नेता प्रतिपक्ष  mic सदस्य, पाषर्दगढ़ ,सामाजिक, धार्मिक ,आध्यात्मिक, कार्यकर्ता, खिलाड़ी, युवा, स्थानी माता एवं बहाने, वरिष्ठ नागरिक, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, समूह की सारी आजीविका मिशन की बहने, संगठिकाएं सभी लोग मिलजुल कर एक ही भाव से सफाई कर रहे थे l ना कोई छोटा था ना कोई बड़ा बहुत ही अच्छा लग रहा था  l आयुक्त देवेश कुमार धुनें इस प्रकार के जन सहयोग का स्वागत किया है सभी लोगों को धन्यवाद दिया l और  नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह सफाई अभियान जन सहयोग से इसी तरीके से जारी रहे, इसमें निगम क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी  ठेकेदार  के साथ-साथ सामान्य लोग जो साधन संपन्न है जिनके पास जेसीबी, चैन माउंटिंग, ट्रक, ट्राली ,डंपर, हाईवे, इत्यादि है वे लोग भी तालाब के सफाई में सहयोग करें, एक-एक दिन भी देंगे तो अच्छा सहयोग हो जाएगा  नगर निगम के संसाधन सीमित है ,  कुछ काम ऐसे हैं जो मशीनों के द्वारा ही जल्दी संभव होगा  उन सब से आयुक्त ने सहयोग की अपील की है आज प्रमुख रूप से सफाई  ढोर तालाब , नकटा तालाब, स्मृति नगर तालाब    सेक्टर 2 छठ तालाब ,कैंप का तालाब ,छावनी का तालाब ,मदर टैरेसा नगर वार्ड क्रमांक 30, 31, 32 ,36  ,37 के मध्य स्थित शारदा पर तालाब,  हुडको तालाब, इत्यादि की सफाई आज की गई है यह लगातार जारी रहेगा l
--
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english