ब्रेकिंग न्यूज़

नारायणपुर मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर

जगदलपुर.  नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों के सिर पर 38 लाख रुपये का नकद इनाम है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छह जून को नारायणपुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव के सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्वी बस्तर संभाग के माओवादी कैडर और पीएलजीए कंपनी नंबर छह के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था। सुंदरराज ने बताया संयुक्त बल में नारायणपुर डीआरजी, दंतेवाडा डीआरजी, बस्तर डीआरजी, कोडांगाव डीआरजी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल थे।      

   उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे भटबेड़ा-बट्टेकाल और छोटेटोंडेबेड़ा के जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से छह नक्सलियों का शव, बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक तथा अन्य सामान बरामद किया। सुंदरराज ने बताया कि घटना स्थल में खून के धब्बे मिले हैं। मुठभेड़ में बडी संख्या में अन्य नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान मसिया (32), रमेश कोर्राम (29), सन्नी उर्फ सुंदरी, सजन्ती पोयाम, जयलाल सलाम उर्फ सैता और जननी उर्फ जन्नी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सली मसिया, रमेश, सन्नी और सजन्ती के सिर पर आठ—आठ लाख रूपए, जयलाल के सिर पर पांच लाख रूपए तथा जननी के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान सहायक उप निरीक्षक कचरू राम कोर्राम (45), आरक्षक मंगलू राम कुमेटी (47) और आरक्षक भारत सिंह धरल (23) घायल हुए हैं। उन्हें उचित उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। सुंदरराज ने बताया कि बस्तर संभाग में वर्ष-2024 में अभी तक कुल-71 मुठभेड़ हुई तथा 123 माओवादियों के शव और 136 हथियार बरामद किए गए। इस वर्ष अब तक कुल-399 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english