ये हैं भाग्यश्री की बेटी अवंतिका... वेब सीरीज मिथ्या से कर रही हैं एक्टिंग कॅरिअर की शुरुआत
मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वो साइकोलॉजिकल थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज मिथ्या में नजर आने वाली हैं। इसमें वो एक स्टुडेंट रिया का किरदार निभाएंगी। इस सीरीज को रोहन सिप्पी पेश कर रहे हैं। अवंतिका दिखने में काफी खूबसूरत हैं और अब नई सीरीज में उनकी एक्टिंग का जलवा भी देखने को मिल जाएगा।
सीरीज में एक प्रोफेसर और उसके स्टुडेंट के बीच का विवाद से भरा रिश्ता दिखाया जाएगा। सीरीज में हिंदी प्रोफेसर का रोल हुमा कुरैशी निभा रही हैं। अवंतिका दसानी अपनी मां भाग्यश्री की तरह ही खूबसूरत हैं, जाहिर है आने वाले समय में वो अच्छी अच्छी हीरोइन्स को लगड़ा मुकाबला दे सकती हैं।
अवंतिका इस समय 25 साल की हैं और उनका ग्लैमर देखकर अच्छे अच्छे स्टार्स के पसीने छूट जाएं। उम्मीद है कि भाग्यश्री से ज्यादा अवंतिका इंडस्ट्री में नाम कमाएंगी। अवंतिका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने लंदन के कास बिजनेस स्कूल से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री हासिल की है। एक्टिंग के अलावा अवंतिका को ट्रेवलिंग, डांसिंग, फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद हैं। इसके अलावा वो सोशल वर्क भी करती हैं।
अवंतिका से पहले उनके भाई अभिमन्यु दसानी के 2018 में फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में एंट्री ले चुके हैं। अब अवंतिका की बारी है और उन्हें दिखाना है कि वो किसी से कम नही हैं।
----
Leave A Comment