आदिपुरुष फिल्म का बजट पहुंचा 450 करोड़ के पार, 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज करने की योजना
मुंबई। सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म आदिपुरुष में प्रभास के साथ अदाकारा कृति सेनॉन दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके पोस्ट प्रोडक्शन पर इन दिनों काम चल रहा है। खबर है कि प्रभास की आदिपुरुष को मेकर्स एक साथ 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आदिपुरुष भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म साबित होगी, जिसका बजट 450 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है। इस फिल्म की रिकवरी के लिए मेकर्स ने खास प्लान बनाया है। मेकर्स आदिपुरुष को एक साथ 20 हजार स्क्रीन्स में रिलीज करेंगे, जो किसी भी भारतीय फिल्म को मिली सबसे बड़ी वल्र्डवाइड रिलीज होगी।
फिल्म के मेकर्स ने आदिपुरुष को भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेजी और चाइनीज लैंगुएज में भी रिलीज करने का प्लान बनाया है। इससे फिल्म आदिपुरुष को दुनियाभर के दर्शक एक साथ देख पाएंगे। इस फिल्म में सनी सिंह और सैफ अली खान भी दिखाई देंगे।
प्रभास की फिल्म बाहुबली- द कन्क्लूजन ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की थी। इसके बाद कोई भी अन्य भारतीय फिल्म इसकी कमाई को पार नहीं कर पायी है। आदिपुरुष के मेकर्स का बाहुबली 2 के सारे रिकॉर्ड तोडऩे का लक्ष्य है। अगर आदिपुरुष एक साथ 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होती है तो बाहुबली 2 के सारे रिकॉर्ड एक हफ्ते में ही टूट जाएंगे।
Leave A Comment