फरहान और शिबानी दो बार करेंगे शादी? अप्रैल में ग्रैंड शादी का प्लान
मुंबई। अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी को लेकर कई खबरें आ रही हैं। खबर थी कि दोनों फरवरी में कोर्ट मैरिज करेंगे। फिर उनकी शादी की डेट मार्च सामने आई। अब खबर आ रही है कि दोनों की कोर्ट मैरिज 21 फरवरी को होगी। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने सोचा था कि उनकी शादी में सिर्फ कुछ ही लोग आएंगे जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त होंगे। लेकिन अब उनके प्लान में बदलाव नजर आ रहा है।
खबर है कि अब वे दो बार शादी करेंगे। एक बार कोर्ट मैरिज और दूसरी बार ग्रैंड शादी होगी। इसके लिए अप्रैल, 2022 में डेट निकाली जा रही है। फरहान और शिबानी चाहते हैं कि दूसरी शादी में तमाम लोग जुट जाएं। उन्होंने पहले महामारी और कोविड 19 और ओमिक्रॉन के खतरे के चलते केवल एक छोटी शादी प्लान की थी। लेकिन अब चीजें अब कंट्रोल में हैं और कपल सभी प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए इसे ग्रैंड लेवल पर करना चाहता है। अब देखना ये है कि फरहान और शिबानी अपनी शादी को लेकर अधिकारिक रूप से कब खुलासा करते हैं। फिलहाल जाने-माने डिजाइनर सब्यसाची उनके परिधान तैयार कर रहे हैं।
Leave A Comment