'आरआरआर' ने दुनियाभर में की 611 करोड़ रुपये की कमाई
मुंबई. फिल्मकार एस एस राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 'आरआरआर' ने दुनिया भर में अब तक कुल 611 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रोडक्शन कंपनी डी वी वी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'आरआरआर' 25 मार्च को दुनियाभर में तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्माताओं के अनुसार 'आरआरआर' ने भारत में अब तक कुल 474 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के हिंदी डब संस्करण ने ही अकेले 107 करोड़ रुपये कमाए हैं। बड़े बजट की यह फिल्म देश की आजादी से पूर्व एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता राम चरण और एन टी रामा राव जूनियर ने 1920 के भारतीय क्रांतिकारी अल्लूरी सीतारामा राजू और कुमारम भीम की भूमिका निभाई है। फिल्म में बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म पिछले हफ्ते आईमैक्स, आईमैक्स 3डी, 3डी और डॉल्बी साउंड में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।


.jpg)

.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

Leave A Comment