सुहाना, खुशी और अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू, सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार स्टारकिड्स
मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की प्रोड्यूसर रीमा कागती ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म 'द आर्चीज' का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही है। इसके साथ ही वह फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं।
रीमा कागती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें फिल्म 'द आर्चीज' के पहले शॉट का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म 'द आर्चीज' में अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज, खुशी कपूर बेट्टी कपूर और सुहाना खान वेरोनिका लोज के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि, अभी इस बात की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है कि सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाले हैं।
बीते साल 2021 के आखिर में जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया था कि वो लोकप्रिय कॉमिक्स आर्ची पर आधारित 'द आर्चीज' का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। जोया अख्तर ने कहा था, 'मैं द आर्चीज को दर्शकों के बीच लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मेरे बचपन और किशोरावस्था का यह बड़ा हिस्सा रहा है। इन पात्रों को वैश्विक स्तर पर लोग प्रेम करते हैं और इस वजह मैं थोड़ा घबराई हुई भी हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि यह उस पीढ़ी के लोगों की पुरानी यादों को जीवंत कर पाए और मौजूदा युवा पीढ़ी का भी मनोरंजन करे।'
Leave A Comment