फिल्मी परदे पर दिखेगी अक्षय-टाइगर की जोड़ी... 200 करोड़ की बनेगी फिल्म !
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। जिसके बाद से ही इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए लोग उत्सुक हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्दी ही निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में साथ दिखने वाले हैं। इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी में है। जिसकी वजह से फिल्म में कई आश्चर्यजनक एक्शन सीन होने वाले है। इन एक्शन सीन्स को विशाल स्तर पर दर्शाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के लिए अच्छा खासा मोटा बजट भी रखा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने कई करोड़ रुपये का बजट रखा है। जिसकी वजह से ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनने वाली है। रिपोर्ट की माने तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस मेगा बजट फिल्म के लिए निर्माताओं ने सिर्फ एक्शन सीन्स के लिए ही 120 करोड़ रुपये की मोटी रकम रखी है। इसी के साथ ये एक्टर अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने वाली है।
रिपोट्र्स के मुताबिक अकेले फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म पर ही मेकर्स करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करने वाले हैं। इसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन और प्रमोशनल इवेंट्स के खर्च मिलाकर इस फिल्म का कुल बजट करीब 350 करोड़ रुपये होने वाला है। ऐसे में ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनेगी।
ये किसी फिल्म की रीमेक नहीं है बल्कि एक फ्रेश आइडिया है। जिसमें मेकर्स टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार दोनों की कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए एक्शन सीन्स दर्शाने की तैयारी में है। फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं।
Leave A Comment