ब्रेकिंग न्यूज़

नेटफ्लिक्स, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने महिला अग्रदूतों पर लघु फिल्म जारी की
नयी दिल्ली.  स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा नेटफ्लिक्स ने एक ही सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही से लेकर भारत की पहली महिला दमकलकर्मी तक देश की सात प्रेरक महिलाओं पर मंगलवार को लघु फिल्म जारी की। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा यहां सात महिला अग्रदूतों पर जारी की गई लघु फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ मंत्रालय के सहयोग की शुरुआत भी करती है जिसके द्वारा महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण और सतत विकास जैसे विविध विषयों पर 'आजादी की अमृत कहानी' नामक लघु फिल्मों की एक श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "नेटफ्लिक्स मंत्रालय के लिए दो मिनट की 25 से 30 लघु फिल्मों का निर्माण करेगा जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।" संवाददाता सम्मेलन में ठाकुर के साथ नेटफ्लिक्स की वैश्विक टीवी प्रमुख बेला बजारिया भी मौजूद थीं।
ठाकुर ने बजरिया से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर लघु फिल्मों की संख्या 25-30 से बढ़ाकर 75 करने का भी आग्रह किया। मंत्री ने कहा, ‘‘मंत्रालय देश भर में पोस्ट-प्रोडक्शन, वीएफएक्स, एनीमेशन, संगीत कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर एक रचनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए भी नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर काम करेगा।'' मंगलवार को रिलीज हुईं लघु फिल्म सात महिला अग्रदूतों के बारे में हैं जिनमें उत्तराखंड में कोसी नदी के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् बसंती देवी, माउंट एवरेस्ट को एक ही सीजन में दो बार फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला अंशु जमसेनपा और भारत की पहली महिला दमकलकर्मी हर्षिनी कान्हेकर शामिल हैं। इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम नौटियाल भी शामिल हैं जिन्होंने उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मीलों पैदल चलकर सभी को टीका लगाया। उनके अलावा भारत में मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक टेसी थॉमस, भारत की पहली प्रतिस्पर्धी महिला स्टैंड-अप पैडलबोर्डर तन्वी जगदीश तथा एक हल्के विमान के जरिए अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को अकेले पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की एवं पहली महिला पायलट आरोही पंडित भी इन अग्रदूतों में शामिल हैं। बजरिया ने कहा, "भारत के लिए नेटफ्लिक्स की प्रतिबद्धता मजबूत है तथा इसमें वृद्धि हो रही है और हम देश की बेहतरीन कहानियों को खोजना एवं उन्हें दुनियाभर में साझा करना जारी रखेंगे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english