श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं जान्हवी कपूर, शेयर की तस्वीर
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। साल 2018 में अभिनेत्री ने जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से कुछ महीने पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज अभिनेत्री को बॉलीवुड के कलाकारों के साथ ही फैंस भी याद कर रहें हैं। ऐसे में जान्हवी कपूर ने भी अपनी दिवंगत मां के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही जान्हवी ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है।
दरअसल, जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीदेवी के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी जान्हवी कपूर को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। श्रीदेवी पिंक कलर की साड़ी में हैं, तो नन्ही जान्हवी ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है। दोनों की ये बेहद प्यारी तस्वीर है। इसको शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मम्मा, मैं आपको हर दिन और ज्यादा याद करती हूं। मैं हमेशा आपसे प्यार करूंगी।Ó
जान्हवी कपूर की पोस्ट पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन, सनी कौशल और जोया अख्तर ने हार्ट इमोजी कमेंट किए हैं। वहीं, एक फैन ने लिखा, 'भगवान उनकी आत्मा को हर पल शांति दे', तो दूसरे ने लिखा, 'वह हमेशा आपके साथ हैं और मुझे यकीन है कि उन्हें आपके ऊपर गर्व है।' इसके अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में श्रीदेवी खुशी को किस करती हुई नजर आ रही हैं।
जान्हवी कपूर की बात करें तो उन्होंने 2018 में 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और हाल ही में उनकी फिल्म 'गुडलक जेरी' रिलीज हुई है।
-----
Leave A Comment