इस दिन टीवी पर धमाल मचाने लौटेगा 'झलक दिखला जा 10'
मुंबई। कलर्स टीवी का धमाकेदार और दमदार डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने सीजन 10 के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि शो में बतौर जज नजर आने वाले सितारे यानी माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही , करण जौहर और होस्ट मनीष पॉल ने शो का प्रोमो भी शूट कर लिया है। इतना ही नहीं, 'झलक दिखला जा 10' से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुए हैं । वहीं इसी बीच 'झलक दिखला जा के प्रीमियर की तारीख भी सामने आ गई है।
माधुरी दीक्षित, करण जौहर, नौरा फतेही और मनीष पॉल का शो 'झलक दिखला जा 10' का प्रीमियर 3 सितंबर को 8 बजे होगा। बताया जा रहा है कि शो केवल वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ही टीवी पर धूम मचाने के लिए आएगा। खास बात तो यह है कि प्रीमियर में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, ऐसे में सभी दर्शक भी शो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
Leave A Comment