'लाल सिंह चड्ढा' को ओटीटी पर नहीं मिल रहे खरीदार
मुंबई। 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आमिर खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। हालिया रिपोट्र्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद आमिर खान को अब 'लाल सिंह चड्ढा' की ओटीटी रिलीज को लेकर मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोट्र्स की मानें तो ओटीटी पर उनकी फिल्म को खरीदार नहीं मिल रहे हैं।
रिपोट्र्स के मुताबिक आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत कर रहे थे, लेकिन रिपोट्र्स की मानें तो यह डील नहीं हो पाई है! कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने 150 करोड़ रुपये की बात कही थी और थिएटर रिलीज के बाद छह महीने का अंतर रखने को कहा था। अब रिपोट्र्स की मानें तो स्ट्रीमिंग साइट ने आमिर खान की फिल्म को 50 करोड़ रूपये ऑफर किए। साथ ही छह महीने का अंतर नहीं रखने की भी गुजारिश की। बाद में आमिर खान ने कीमतों में संशोधिन के बाद 125 करोड़ रुपये कर दिया, क्योंकि उन्हें यकीन था कि 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
अब जबकि, बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म ने खास कलेक्शन नहीं किया तो स्ट्रीमिंग साइट की दिलचस्पी भी फिल्म के राइट्स में कम हो गई है। रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं को ओटीटी पर खरीदार नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में फिल्म को प्रायोजित करने वाला स्टूडियो इसे अपने ग्रुप के ही एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी में है। फिल्म में आमिर खान के अलावा, करीना कपूर, मोना सिंह, नागा चैतन्य ने भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है।
----
Leave A Comment