लाल सिंह चड्ढा पिटते ही ठंडे पड़े आमिर खान के अरमान, अब नहीं बनेंगे 'मोगुल'
मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। जिसके बाद फिल्म स्टार आमिर खान खुद भी झटके में हैं। अब सुनने में आया है कि उनकी अगली फिल्म मोगुल पर भी एक बार फिर ताला लग गया है। रिपोट्र्स की मानें तो लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होते ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने इसे फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसा फैसला आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने की वजह से लिया गया है। जिसके बाद शायद ही अब आमिर खान कैसेट किंग गुलशन कुमार की ये बायोपिक कर सके।
सामने आ रही मीडिया रिपोट्र्स का दावा है कि फिल्म निर्माता गुलशन कुमार की इस बायोपिक को लेकर टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार और निर्देशक सुभाष कपूर के बीच मतभेद चल रहे हैं। जिसके बाद सुभाष कपूर ने आमिर खान की फिल्म मोगुल को फिलहाल रोक दिया है। वो अब अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 को शुरू करेंगे। जिसके लिए वो फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में जुट चुके हैं। जिसकी वजह से आमिर खान स्टारर फिल्म मोगुल अनिश्चितकालीन वक्त के लिए बंद हो गई है।
आमिर खान से पहले इस फिल्म का ऑफर अक्षय कुमार को गया था। उस वक्त निर्माता-निर्देशक और अक्षय कुमार के बीच क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से एक्टर ने ये फिल्म छोड़ दी थी। बाद में इस फिल्म का ऑफर आमिर खान के पास गया था। जिसे एक्टर ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि उस वक्त आमिर खान ने पहले लाल सिंह चड्ढा पूरा करने की बात कही और इसकी रिलीज के बाद ही अगली फिल्म मोगुल को शुरू करने के लिए कहा था। अब लाल सिंह चड्ढा की असफलता का असर मोगुल पर पड़ता दिख रहा है।
Leave A Comment