सीमा सजदेह ने सोहेल खान से तलाक लेने की बताई ये वजह....
मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान अभी हाल ही में सीमा सजदेह 24 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए हंै। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी, उसके 24 साल बाद कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। जब से सोहेल और सीमा अलग हुए है, तब से दोनों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हर कोई इन दोनों के तलाक की वजह को जानना चाहता है। इसी बीच अब सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने तलाक किस वजह से हुआ इस राज से भी पर्दा उठाया है।
सीमा सजदेह ने कहा, मैं अपनी लाइफ में उस मुकाम पर पहुंच गई हूं, जहां मुझे किसी की परवाह नहीं है, मुझे आगे बढऩा था इसलिए मैंने दूसरे रास्ते को चुना, जो मुझे सही लगा। अब मैंने अपनी लाइफ को एक पॉजिटिव नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।
सोहेल खान और सीमा के दो बेटे हैं।
सोहेल खान से पहले उनके भाई अरबाज खान का भी तलाक हो गया है। अरबाज खान साल 2017 में मलाइका अरोड़ा से अलग हो गए थे। इसके बाद दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है।
---
Leave A Comment