ब्रेकिंग न्यूज़

अभिनेता मेहमूद के इस बेटे ने  इसलिए छोड़ा बॉलीवुड के लिए गाना ..  .. शादी के मामले में अनलकी रहे
मुंबई।  गायक लकी अली को लोग भूले नहीं हैं। नब्बे के दशक में उन्होंने अपनी गायकी से लोगों को प्रभावित किया था। अभिनेता महमूद के इस बेटे ने अभिनय के साथ -साथ गायकी में भाग्य आजमाया और लोकप्रिय भी हुए, लेकिन आज वे बॉलीवुड और मुंबई से नाता तोड़कर  खेतीबाड़ी कर रहे हैं। लकी अली आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम मकसूद मेहमूद अली है। 
 'ओ सनम', 'आ भी जा', 'गोरी तेरी आंखे' जैसे कई ब्लॉकबस्टर गाने देने वाले लकी अली ने कई साल तक सिने प्रेमियों के साथ-साथ संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज किया। सच कहें तो लकी अली ने 90 के दशक में इंडीपॉप म्यूजिक से सबके होश उड़ा दिए थे। लकी अली ने म्यूजिक एल्बम 'सुनो' से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। आज वह बॉलीवुड से दूर हैं और गोवा में 'फकीरी' की जिंदगी जीते हैं। लेकिन आज भी वे अभी भी लोगों को अपने गानों और लाइव परफॉर्मेंस से एंटरटेन करते रहते हैं।
 लकी ने अपने पहले ही एल्बम 'सुनो' के लिए ढेरों अवॉर्ड जीते और म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में हिट गाने दिए। लकी अली ने अन्य सिंगर्स को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन लकी अली ने अचानक ही 2015 में बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाना छोड़ दिया। लकी अली के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया। उनके प्रशंसक भी समझ नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने लकी अली ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। 
 लकी अली ने इस बारे में 2017 में 'पॉलीवुड बॉक्स ऑफिस' को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'इस जगह में बदतमीजी बहुत है। बॉलीवुड अब बदल गया है। आजकल जो फिल्में बनाई जा रही हैं, उनमें प्रेरणा नहीं है और मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्मों में सीखने के लिए कुछ भी नहीं है। आजकल जो फिल्में बन रही हैं वो समाज पर गलत प्रभाव डाल रही हैं। लोग हिंसक हो रहे हैं क्योंकि फिल्मों में जो दिखाया जा रहा है, वो उससे प्रेरित हो रहे हैं। मुझे लगता है कि फिल्मों के जरिए ज्यादा लालच और धैर्य को कम प्रोमोट किया जा रहा है।'
 इससे पहले लकी अली ने एक अन्य इंटरव्यू में भी बताया था कि वह बॉलीवुड में गाना क्यों नहीं गाएंगे। लकी अली ने कहा था कि अब बॉलीवुड में उनके लिए कुछ नहीं है। अब्बा (एक्टर महमूद) के गुजर जाने के बाद से वहां उनके लिए सब कुछ खत्म हो गया था। लकी अली ने कहा था कि वह खुश हैं कि बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वहां सम्मान कम बेइज्जती ज्यादा है।
 दुर्भाग्य की बात है कि जिस सिंगर के पिता मेहमूद बॉलीवुड के एक मशहूर कॉमेडियन और डायरेक्टर रहे और उन्होंने कई यादगार फिल्में दीं, उसी सिंगर को यूं आज अकेलेपन में जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। लकी अली की मां  मधु एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन थीं। 
लकी अली पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही है। उन्होंने तीन शादियां की लेकिन फिर भी वह अकेले हैं। लकी अली पहली बार का दिल एक्ट्रेस मेघन जेन मकक्लियरी पर आया था। दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती हो गई। न्यूजीलैंड की रहने वाली मेघन जेन मकक्लियरी और लकी अली में प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। मेघन जेन मकक्लियरी ने शादी के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया था। दोनों के दो बच्चे हुए। हालांकि, बाद में लकी अली और मेघन जेन मकक्लियरी अलग हो गए थे। लकी अली ने मेघन जेन मकक्लियरी से अलग होने के बाद पारसी महिला अनहिता के साथ दूसरी शादी कर ली। लकी अली के साथ शादी के बाद अनहिता ने भी इस्लाम धर्म अपना लिया था। लकी अली और अनाहिता के दो बच्चे हुए। ये शादी भी चल नहीं पाई और दोनों के रास्ते अलग हो गए।लकी अली ने तीसरी शादी ब्रिटिश ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ हलम से की थी। लकी अली से 25 साल छोटी केट एलिजाबेथ हलम ने भी शादी के बाद इस्लाम धर्मा अपना लिया था। इन दोनों के एक बच्चा है। लकी अली की तीसरी शादी भी टूट गई। लकी अली और केट एलिजाबेथ हलम अलग हो गए।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english