इन नेचुरल तरीकों से निकालें होली के रंग, त्वचा पर आएगा निखार
होली खेलने के बाद लोगों को अक्सर इसके केमिकल युक्त रंगों को त्वचा और बालों को निकाले में परेशानी होती है। ऐसे में त्वचा से इन जिद्दी रंगों को निकालने और त्वचा को इनसे होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कुछ नेचुरल स्क्रब, क्लींजर और उबटन का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे स्किन को नेचुरल रूप से हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में भी मदद मिलती है। ऐसे में त्वचा से होली के रंगों को नेचुरल रूप से निकालने के लिए क्या करें?
होली के रंगों को निकालने के लिए क्लींजर -
क्लींजर की सामग्री -
2 चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मच शहद
क्लींजर का इस्तेमाल कैसे करें -
1. 1 कटोरी कच्चे दूध में शहद को डालकर अच्छे से मिला लें।
2. अब इसे चेहरे पर 5-7 मिनट के लिए लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें।
3. अब चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
कच्चे दूध और शहद के क्लींजर के फायदे
कच्चा दूध एक नेचुरल क्लींजर और मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। वहीं शहद एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इस क्लींजर का इस्तेमाल करने से त्वचा के डेड सेल्स को निकालकर रंगों को निकालने, दाग-धब्बों को कम करने, त्वचा को नमी प्रदान करने, स्किन को मॉइस्चराइज करने और स्किन का एजिंग से बचाव करने में मदद मिलती है।
होली के रंगों को निकालने के लिए स्क्रब -
स्क्रब की सामग्री
2 चम्मच बेसन
2 चम्मच दही
चुटकी भर हल्दी
स्क्रब का इस्तेमाल कैसे करें?
1. 1 कटोरी बेसन में, दही और हल्दी को डालकर अच्छे से मिला लें।
2. अब इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. अब इस पर हल्का पानी लगाकर चेहरे पर हल्के हाथ से स्क्रब करें।
4. इसके बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें।
दही और बेसन स्क्रब के फायदे
दही और बेसन का स्क्रब त्वचा के रंग को निकालने में सहायक है। बेसन एक नेचुरल एक्सफोलिएट की तरह काम करता है। वहीं, दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो के डेड सेल्स को निकालकर, दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे स्किन इंफेक्शन से बचाव करने में भी मदद मिलती है।
होली के रंगों को निकालने के लिए उबटन
उबटन की सामग्री
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
आधा चम्मच चंदन पाउडर
चुटकी भर हल्दी
1 चम्मच बेसन
गुलाब जल
उबटन का इस्तेमाल कैसे करें
1. 1 कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, हल्दी और बेसन में जरूरत के अनुसार गुलाब जल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें।
2. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
3. अब चेहरे को सादे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी के उबटन के फायदे -
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल दोनों में बहुत से गुण पाए जाते हैं। वहीं, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करने में सहायक है। इनको चेहरे पर लगाने से डेड सेल्स को निकालने, स्किन को गहराई से साफ करने, दाग-धब्बों को कम करने, रंगों के कारण त्वचा की जलन को कम करने और रंगों को हल्का करने में मदद मिलती है, साथ ही, स्किन इससे हाइड्रेट रहती है। इनके अलावा, स्किन को नेचुरल रूप से मॉइस्चराइज करने और रंगों को निकालने के लिए नारियल तेल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
निष्कर्ष
होली के जिद्दी रंगों को त्वचा से निकालने के लिए नेचुरल स्क्रब, क्लींजर या उबटन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, एलोवेरा जेल या नारियल तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इससे त्वचा से रंगों को निकालने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे त्वचा पर निखार लाने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
Leave A Comment