जंगल की आग के कारण 5000 लोग विस्थापित
न्यू मैक्सिको. अमेरिका के न्यू मैक्सिको में जंगल की आग से बच पाने में सफल डगलस सिडेन्स की मां के तन पर सिर्फ वस्त्र बचे हैं, क्योंकि उसका सब कुछ जलकर राख हो गया है। सिडेन्स ने कहा, ‘‘आरवी पार्क के जिस स्थान पर वह रहती थी वह अब धातुओं का ढांचा बनकर रह गया है।'' सिडेन्स इस पार्क का संचालन करता था। उसने कहा, ‘‘मेरी मां का सब कुछ समाप्त हो गया। मेरे पास 10 विस्थापित लोग हैं और उनके भी घर-बार खाक हो चुके हैं और हर चीज तबाह हो गयी है।'' रुइदोसो गांव के निकट मंगलवार को भड़की आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक मकान जलकर नष्ट हो गए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रुइदोसो एक पर्यटक स्थल है, जहां हर साल गर्मी के दिनों में हजारों पर्यटक और घुड़सवारी के शौकीन जुटते हैं। रुइदोसो के पर्वतीय समुदाय के 5,000 लोगों को आग की वजह से वहां से निकाला गया और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। आरवी पार्क उस स्थान पर है, जहां एक बुजुर्ग दंपती को इस सप्ताह जली हुई अवस्था में पाया गया था। अमेरिका के टेक्सास, ओक्लाहोमा और कोलोराडो में भी दमकलकर्मी भीषण आग की घटनाओं से जूझ रहे हैं। कोलोराडो स्थित बोल्डर के लगभग 18 मील (29 किलोमीटर) उत्तर लियोन के पास रॉकी माउंटेन के पूर्वी मोर्चे के निकट शुक्रवार को भड़की आग के कारण शुक्रवार को वहां से लोगों को निकालना पड़ा। न्यू मैक्सिको में, कुछ सौ ग्राहकों को छोड़कर सभी के लिए बिजली बहाल कर दी गई थी, लेकिन करीब 5,000 लोगों को निकालने के आदेश यथावत रहे। भीषण आग से चिरपरिचित आसपास के समुदायों की ओर से बड़ी मात्रा में सहायता पहुंचाई जा रही है। एक दशक पहले भी रुइदोसो गांव के एक हिस्से में आग लगी थी, जिसमें 240 घर जलकर राख हो गये थे और 70 वर्ग मील अर्थात 181 वर्ग किलोमीटर के जंगल धू्-धू कर जल उठे थे। मेयर लीन क्रॉफोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि अग्निशमन दल के कर्मी दूसरे गांव को जलने से बचाने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसियों ने बेहतरीन सहयोग किये हैं। उन्होंने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘हमारे पास खाने-पीने के पर्याप्त समान उपलब्ध हैं, हमारे पास पर्याप्त वस्त्र हैं। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है।'' अधिकारियों ने हालांकि अभी मृतकों की पहचान नहीं बताई गई है। उनके शव उस वक्त पाये गये जब उनके परिजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया और बताया कि बुजुर्ग दंपती मंगलवार को वहां से खाली करने वाले थे। अग्नि सूचना अधिकारी माइक डीफ्राइज ने कहा कि आग अब भी सक्रिय है और यह गांव अभी सुरक्षित स्थान कतई नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए धैर्य की जरूरत है। हम हरेक कदम आग को दबाने के लिए उठा रहे हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द गांव लौटने दिया जा सके।
Leave A Comment