तेल टैंकर में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत, सात घायल
हांगकांग। हांगकांग के जलक्षेत्र में शनिवार को एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हांगकांग समुद्री बचाव समन्वय केंद्र ने कहा कि यह हादसा तब हुआ, जब हांगकांग से 300 किलोमीटर दूर उत्तर में टैंकर में विस्फोट होने से इसमें आग लग गई। हांगकांग की मीडिया के मुताबिक, टैंकर पर लगी आग को बुझा दिया गया है।
सरकारी उड़ान सेवा ने पनामा में पंजीकृत टैंकर चुआंग यी पर सवार घायलों को शहर के अस्पताल में लाने के लिए दो हेलिकॉप्टर और एक विमान भेजा, जिसमें डॉक्टर भी उपलब्ध थे। खबरों के मुताबिक, टैंकर के चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट किस कारण से हुआ। टैंकर के चालक दल के घायल सदस्यों में इंडोनेशिया और म्यांमा के नागरिक बताए जा रहे हैं। पोत की आवाजाही पर निगरानी रखने वाले ऐप के मुताबिक, यह तेल टैंकर ताइवान की ओर जा रहा था।
Leave A Comment